Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

नाग वासुकि मंदिर snake temple नाग देवता मंदिर

नाग वासुकि मंदिर भारत के प्राचीन मंदिर  नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  नाग वासुकि मंदिर ,प्रयागराज     दारा गंज    प्रयागराज      उत्तर प्रदेश  *************** नागपंचमी के अवसर पर प्रयागराज में दारागंज (Daraganj) के नागवासुकि मंदिर की महिमा विशेषरूप से बढ़ जाती है। सावन माह और नागपंचमी पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान मंदिर में विग्रह के दर्शन मात्र से पाप का नाश होता है। वहीं, कालसर्प के दोष (Kalsarp Dosh) से भी मुक्ति मिलती है।  अपने अनूठे वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध नागवासुकि मंदिर, विश्व का संभवतः इकलौता मंदिर है, जिसमें नागवासुकि जी की आदमकद की प्रतिमा है।  मंदिर के पूर्व-द्वार की देहली पर शंख बजाते हुए दो कीचक बने हैं, जिनके बीच में माता लक्ष्मी के प्रतीक कमल दो हाथियों के साथ बने हैं। इसकी कलात्मकता सबसे अधिक आकर्षित करती है। नागवासुकि का विग्रह भी आकार-प्रकार में कम सुंदर नहीं है। देश में ऐसे मंदिर अपवाद रूप में ही मिलेंगे, जिसमें नाग देवता को ही केंद्र में प्...