Skip to main content

rudrabhishek mythology jyotirling puja rashi महाशिवरात्रि राशि अनुसार शिवलिंग की करें पूजा શિવરાત્રી રુદ્રાભિષેક જ્યોતિલિગ પૂજા

rudrabhishek mythology jyotirling puja rashi महाशिवरात्रि राशि अनुसार शिवलिंग की करें पूजा, શિવરાત્રી રુદ્રાભિષેક જ્યોતિલિગ પૂજા


✍️इस महाशिवरात्रि राशि अनुसार शिवलिंग की करें पूजा, जो चाहेंगे मिलेगा सबकुछ ....


द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



*महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है, इस दिन भगवान शिव की लोग रातभर आराधना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।*



*इस बार 1 मार्च को महाशिवरात्रि पड़ रही है और इस दिन सभी शिव जी को मनाने का प्रयास करते हैं।*


*अगर महाशिवरात्रि के दिन कोई सच्चे मन से शिव की आराधना करता है तो उसे मनवांछित फल मिलता है और सभी लोगों के मन में इस बात का ख्याल आता है कि भगवान शिव को कैसे मनायें।*



*तो आपको बता दें की अगर भगवान शिव को मनाना है तो अपनी राशि अनुसार शिवलिंग की पूजा करें, कौन सी राशि को किस शिवलिंग की पूजा करनी चाहिये, आइए जानते हैं..*द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



*इस महाशिवरात्रि राशि अनुसार शिवलिंग की करें पूजा, जो चाहेंगे मिलेगा सबकुछ'*



1. मेष राशि


मेष राशि वाले जातक 12 ज्योतिर्लिंगों में पहले ज्योतिर्लिंग की पूजा करें। पहले ज्योतिर्लिंग हैं सोमनाथ जी। 



सावन के सोमवार में मेष राशि में जन्मे लोगों को इनका ध्यान और पूजन करना बहुत लाभदायक रहेगा। अत्यधिक लाभ के लिए आप 'ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं' मंत्र का जाप करें।द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



2. वृषभ राशि


वृषभ राशि वाले जातकों को दूसरे ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए। दूसरे ज्यतिर्लिंग भगवान मल्लिकार्जुन शैल पर्वत पर स्थित हैं।



 सौभाग्य प्राप्ति के लिए पूरे सावन व प्रति सोमवार को आप पूजा करना अच्छा माना जाता है। अधिक लाभ के लिए ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।



3. मिथुन राशि


मिथुन राशि वाले जातकों को तीसरे ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी लाभप्रद साबित होगी। तीसरे ज्योतिर्लिंग हैं महाकालेश्वर। 



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तीसरी राशि मिथुन को सावन माह में महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। अत्यधिक लाभ के लिए ‘ओम नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का जाप करें।द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



4. कर्क राशि


कर्क राशि वाले जातक सावन माह में या सोमवार के दिन चौथे ज्योतिर्लिंग यानी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करें। आपके लिए शुभकारी रहेगा वहीं ओंकारेश्वर का ध्यान-पूजन करने के साथ-साथ ‘ओम हौं जूं सः’ मंत्र का जाप करें, अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।



5. सिंह राशि


सिंह राशि वाले जातक सोमवार व सावन माह में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना करें। वैद्यानाथ पर अन्य पूजा सामग्री के साथ ही भांग, धतूरा चढ़ाने से और ‘



ओम त्र्यंबकं यजामहे सुगंधि पुष्टिवर्धनम। उर्वारूकमिव बन्ध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।’ विशेष लाभ मिलता है।द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



6. कन्या राशि


कन्या राशि के जातकों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का ध्यान करना चाहिए। महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थित ज्योतिर्लिग की कृपा से दुख मुसीबतें दूर हो जाती है।



 सावन माह या सोमवार के दिन दूध में घी मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराएं और ‘ओम नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का जाप करें।



7. तुला राशि


तुला राशि वाले जातकों को रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग आपकी राशि के लिए काफी शुभफलदायी है। आप दूध में मीठे बताशे मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराते समय इनका ध्यान करें। साथ ही‘ओम नमः शिवाय’मंत्र का जाप करें। द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



8. वृश्चिक राशि


वृश्चिक राशि वाले जातकों को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करना लाभदायक रहेगा। ज्योतिर्लिंग की पूजा करने के लिए आप दूध, धान की खील (लावा) से शिवलिंग को स्नान भोग कराएं और बेल के पत्ते शिवलिंग को अर्पित करें। अत्यधिक लाभ के लिए‘ह्रीं ओम नमः शिवाय ह्रीं’ मंत्र का जाप करें।



9. धनु राशि


धनु राशि के जातकों को विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन करना चाहिए। आप शिवलिंग पर गंगाजल में केसर मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराएं और विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का ध्यान करें। इसी के साथ ‘ओम तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्रः प्रचोदयात।’ मंत्र का जाप करें।



10. मकर राशि


मकर राशि वाले जातकों को भगवान शिव के त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का पूजन करना चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग नासिक में स्थित है। पूजन करने के लिए आप गंगाजल में गुड़ मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें और ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 



11. कुंभ राशि


कुंभ राशि के जातक केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन करें। आप किसी भी शिव मंदिर में शिवलिंग का पूजन पंचामृत, कमल के फूल और धतूरा से करते हुए केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का ध्यान करें। साथ ही ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।



12. मीन राशि


मीन राशि के जातक घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग का ध्यान व पूजा करें। भगवान घुष्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित हैं। 



आप शिवलिंग पर गाय का घी और शहद अर्पित करते हुए मन ही मन इनका ध्यान करते रहें और ‘ओम तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्र प्रचोदयात।’ मंत्र का जाप करें। द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित  राजीव भट्ट  8511028585 


🙏🚩🌹

#rudrabhishek #mythology #jyotirling #puja #rashi #महाशिवरात्रि #राशि अनुसार #शिवलिंग की करें #पूजा, #શિવરાત્રી #રુદ્રાભિષેક #જ્યોતિલિગ #પૂજા 

Comments

Popular posts from this blog

Temple Darshan Slok

बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जब भी किसी मंदिर में दर्शन के लिए जाएं तो दर्शन करने के बाद बाहर आकर मंदिर की पेडी या ऑटले पर थोड़ी देर बैठते हैं।  क्या आप जानते हैं इस परंपरा का क्या कारण है? आजकल तो लोग मंदिर की पैड़ी पर बैठकर अपने घर की व्यापार की राजनीति की चर्चा करते हैं परंतु यह प्राचीन परंपरा एक विशेष उद्देश्य के लिए बनाई गई।  वास्तव में मंदिर की पैड़ी पर बैठ कर के हमें एक श्लोक बोलना चाहिए।  यह श्लोक आजकल के लोग भूल गए हैं। आप इस श्लोक को सुनें और आने वाली पीढ़ी को भी इसे बताएं।  यह श्लोक इस प्रकार है –  अनायासेन मरणम्, बिना देन्येन जीवनम्। देहान्त तव सानिध्यम्,  देहि मे परमेश्वरम्।। इस श्लोक का अर्थ है :  ●अनायासेन मरणम्... अर्थात् बिना तकलीफ के हमारी मृत्यु हो और हम कभी भी बीमार होकर बिस्तर पर पड़े पड़े, कष्ट उठाकर मृत्यु को प्राप्त ना हो चलते फिरते ही हमारे प्राण निकल जाएं। ● बिना देन्येन जीवनम्... अर्थात् परवशता का जीवन ना हो मतलब हमें कभी किसी के सहारे ना पड़े रहना पड़े। जैसे कि लकवा हो जाने पर व्यक्ति दूसरे पर आश्रित हो जाता है वैसे परवश या बेबस...

बहुत सुंदर कथा  हनुमान जी की Hanuman

बहुत सुंदर कथा  हनुमान जी की F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji एक साधु महाराज श्री रामायण कथा सुना रहे थे।  लोग आते और आनंद विभोर होकर जाते। साधु महाराज का नियम था रोज कथा शुरू  करने से पहले "आइए हनुमंत ...

पिता का स्वरुप shiv ji

  पिता का स्वरुप  एक बार गणेश जी ने भगवान शिव जी से कहा, पिता जी ! आप यह चिता भस्म लगा कर मुण्डमाला धारण कर अच्छे नहीं लगते, मेरी माता गौरी अपूर्व सुन्दरी औऱ आप उनके साथ इस भयंकर रूप में ! पिता जी ! आप एक बार कृपा कर के अपने सुन्दर रूप में माता के सम्मुख आयें, जिससे हम आपका असली स्वरूप देख सकें ! भगवान शिव जी मुस्कुराये औऱ गणेश की बात मान ली ! कुछ समय बाद जब शिव जी स्नान कर के लौटे तो उनके शरीर पर भस्म नहीं थी … बिखरी जटाएँ सँवरी हुईं मुण्डमाला उतरी हुई थी ! 🚩🙏🏻द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित   राजीव भट्ट  8511028585 🙏🏻🚩 https://whatsapp.com/channel/0029Va5Nd51IiRp27Th9V33D 🌹🙏🏻 G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji Watsapp:~ 8511028585🙏🏻🌹 सभी देवी-देवता, यक्ष, गन्धर्व, शिवगण उन्हें अपलक देखते रह गये, वो ऐसा रूप था कि मोहिनी अवतार रूप भी फीका पड़ जाए ! भगवान शिव ने अपना यह रूप कभी प्रकट नहीं किया था ! शिव जी का ऐसा अतुलनीय रूप कि करोड़ों कामदेव को भी मलिन कर रहा था ! गणेश अपने पिता की इस मनमोहक छवि को देख कर स्तब्ध रह गये मस्तक झुका कर बोले मुझे क्षमा करें पिता जी !...