पितृ पक्ष विशेष
〰〰🌸〰〰
एकैकस्य तिलैर्मिश्रांस्त्रींस्त्रीन
दद्याज्जलाज्जलीन।
यावज्जीवकृतं पापं तत्क्षणदेव नश्यति।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी जब सूर्य नारायण कन्या राशि में विचरण करते हैं तब पितृलोक पृथ्वी लोक के सबसे अधिक नजदीक आता है। श्राद्ध का अर्थ पूर्वजों के प्रति श्रद्धा भाव से है। जो मनुष्य उनके प्रति उनकी तिथि पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार फलफूल, अन्न, मिष्ठान आदि से ब्राह्मण को भोजन कराते हैं। उस पर प्रसन्न होकर पितृ उसे आशीर्वाद देकर जाते हैं। पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध दो तिथियों पर किए जाते हैं, प्रथम मृत्यु या क्षय तिथि पर और द्वितीय पितृ पक्ष में जिस मास और तिथि को पितर की मृत्यु हुई है अथवा जिस तिथि को उसका दाह संस्कार हुआ है। वर्ष में उस तिथि को एकोदिष्ट श्राद्ध में केवल एक पितर की संतुष्टि के लिए श्राद्ध किया जाता है। इसमें एक पिंड का दान और एक ब्राह्मण को भोजन कराया जाता है। पितृपक्ष में जिस तिथि को पितर की मृत्यु तिथि आती है, उस दिन पार्वण श्राद्ध किया जाता है। पार्वण श्राद्ध में 9 ब्राह्मणों को भोजन कराने का विधान है, किंतु शास्त्र किसी एक सात्विक एवं संध्यावंदन करने वाले ब्राह्मण को भोजन कराने की भी आज्ञा देते हैं।
इस सृष्टि में हर चीज का अथवा प्राणी का जोड़ा है। जैसे - रात और दिन, अँधेरा और उजाला, सफ़ेद और काला, अमीर और गरीब अथवा नर और नारी इत्यादि बहुत गिनवाये जा सकते हैं। सभी चीजें अपने जोड़े से सार्थक है अथवा एक-दूसरे के पूरक है। दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसी तरह दृश्य और अदृश्य जगत का भी जोड़ा है। दृश्य जगत वो है जो हमें दिखता है और अदृश्य जगत वो है जो हमें नहीं दिखता। ये भी एक-दूसरे पर निर्भर है और एक-दूसरे के पूरक हैं। पितृ-लोक भी अदृश्य-जगत का हिस्सा है और अपनी सक्रियता के लिये दृश्य जगत के श्राद्ध पर निर्भर है।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
धर्म ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध के सोलह दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितरों का ऋण श्राद्ध द्वारा चुकाया जाता है। वर्ष के किसी भी मास तथा तिथि में स्वर्गवासी हुए पितरों के लिए पितृपक्ष की उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है।
पूर्णिमा पर देहांत होने से भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को श्राद्ध करने का विधान है। इसी दिन से महालय (श्राद्ध) का प्रारंभ भी माना जाता है। श्राद्ध का अर्थ है श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए। पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्षभर तक प्रसन्न रहते हैं। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का पिण्ड दान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु, पुत्र-पौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख-साधन तथा धन-धान्य आदि की प्राप्ति करता है।
श्राद्ध में पितरों को आशा रहती है कि हमारे पुत्र-पौत्रादि हमें पिण्ड दान तथा तिलांजलि प्रदान कर संतुष्ट करेंगे। इसी आशा के साथ वे पितृलोक से पृथ्वीलोक पर आते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू गृहस्थ को पितृपक्ष में श्राद्ध अवश्य रूप से करने के लिए कहा गया है।
श्राद्ध से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं। मगर ये बातें श्राद्ध करने से पूर्व जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार विधिपूर्वक श्राद्ध न करने से पितृ श्राप भी दे देते हैं।
पितरों की संतुष्टि के उद्देश्य से श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले तर्पर्ण, ब्राह्मण भोजन, दान आदि कर्मों को श्राद्ध कहा जाता है। इसे पितृयज्ञ भी कहते हैं। श्राद्ध के द्वारा व्यक्ति पितृऋण से मुक्त होता है और पितरों को संतुष्ट करके स्वयं की मुक्ति के मार्ग पर बढ़ता है।
श्राद्ध या पिण्डदान दोनो एक ही शब्द के दो पहलू है पिण्डदान शब्द का अर्थ है अन्न को पिण्डाकार मे बनाकार पितर को श्रद्धा पूर्वक अर्पण करना इसी को पिण्डदान कहते है दझिण भारतीय पिण्डदान को श्राद्ध कहते है।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
श्राद्ध के प्रकार
〰〰〰〰〰
शास्त्रों में श्राद्ध के निम्नलिखित प्रकार बताये गए हैं।
1👉 नित्य श्राद्ध : वे श्राद्ध जो नित्य-प्रतिदिन किये जाते हैं, उन्हें नित्य श्राद्ध कहते हैं. इसमें विश्वदेव नहीं होते हैं।
2👉 नैमित्तिक या एकोदिष्ट श्राद्ध : वह श्राद्ध जो केवल एक व्यक्ति के उद्देश्य से किया जाता है. यह भी विश्वदेव रहित होता है. इसमें आवाहन तथा अग्रौकरण की क्रिया नहीं होती है. एक पिण्ड, एक अर्ध्य, एक पवित्रक होता है।
3👉 काम्य श्राद्ध : वह श्राद्ध जो किसी कामना की पूर्ती के उद्देश्य से किया जाए, काम्य श्राद्ध कहलाता है।
4👉 वृद्धि (नान्दी) श्राद्ध : मांगलिक कार्यों ( पुत्रजन्म, विवाह आदि कार्य) में जो श्राद्ध किया जाता है, उसे वृद्धि श्राद्ध या नान्दी श्राद्ध कहते हैं।
5👉 पावर्ण श्राद्ध : पावर्ण श्राद्ध वे हैं जो भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष, प्रत्येक मास की अमावस्या आदि पर किये जाते हैं. ये विश्वदेव सहित श्राद्ध हैं।
6👉 सपिण्डन श्राद्ध : वह श्राद्ध जिसमें प्रेत-पिंड का पितृ पिंडों में सम्मलेन किया जाता है, उसे सपिण्डन श्राद्ध कहा जाता है।
7👉 गोष्ठी श्राद्ध : सामूहिक रूप से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे गोष्ठीश्राद्ध कहते हैं।
8👉 शुद्धयर्थ श्राद्ध : शुद्धयर्थ श्राद्ध वे हैं, जो शुद्धि के उद्देश्य से किये जाते हैं।
9👉 कर्मांग श्राद्ध : कर्मांग श्राद्ध वे हैं, जो षोडश संस्कारों में किये जाते हैं।
10👉 दैविक श्राद्ध : देवताओं की संतुष्टि की संतुष्टि के उद्देश्य से जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें दैविक श्राद्ध कहते हैं।
11👉 यात्रार्थ श्राद्ध : यात्रा के उद्देश्य से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे यात्रार्थ कहते हैं।
12👉 पुष्टयर्थ श्राद्ध : शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पुष्टता के लिये जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें पुष्टयर्थ श्राद्ध कहते हैं।
13👉 श्रौत-स्मार्त श्राद्ध : पिण्डपितृयाग को श्रौत श्राद्ध कहते हैं, जबकि एकोदिष्ट, पावर्ण, यात्रार्थ, कर्मांग आदि श्राद्ध स्मार्त श्राद्ध कहलाते हैं।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
कब किया जाता है श्राद्ध?
〰〰〰〰〰〰〰〰
श्राद्ध की महत्ता को स्पष्ट करने से पूर्व यह जानना भी आवश्यक है की श्राद्ध कब किया जाता है. इस संबंध में शास्त्रों में श्राद्ध किये जाने के निम्नलिखित अवसर बताये गए हैं ।
1👉 भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष के 16 दिन।
2👉 वर्ष की 12 अमावास्याएं तथा अधिक मास की अमावस्या।
3👉 वर्ष की 12 संक्रांतियां।
4👉 वर्ष में 4 युगादी तिथियाँ।
5👉 वर्ष में 14 मन्वादी तिथियाँ।
6👉 वर्ष में 12 वैध्रति योग।
7👉 वर्ष में 12 व्यतिपात योग।
8👉 पांच अष्टका।
9👉 पांच अन्वष्टका।
10👉 पांच पूर्वेघु।
11👉 तीन नक्षत्र: रोहिणी, आर्द्रा, मघा।
12👉 एक कारण : विष्टि।
13👉 दो तिथियाँ : अष्टमी और सप्तमी।
14👉 ग्रहण : सूर्य एवं चन्द्र ग्रहण।
15👉 मृत्यु या क्षय तिथि।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
किसके निमित्त कौन कर सकता है श्राद्ध
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हिन्दू धर्म के मरणोपरांत संस्कारों को पूरा करने के लिए पुत्र का प्रमुख स्थान माना गया है। शास्त्रों में लिखा है कि नरक से मुक्ति पुत्र द्वारा ही मिलती है। इसलिए पुत्र को ही श्राद्ध, पिंडदान का अधिकारी माना गया है और नरक से रक्षा करने वाले पुत्र की कामना हर मनुष्य करता है। इसलिए यहां जानते हैं कि शास्त्रों के अनुसार पुत्र न होने पर कौन-कौन श्राद्ध का अधिकारी हो सकता है।
👉 पिता का श्राद्ध पुत्र को ही करना चाहिए।
👉 पुत्र के न होने पर पत्नी श्राद्ध कर सकती है।
👉 पत्नी न होने पर सगा भाई और उसके भी अभाव में संपिंडों को श्राद्ध करना चाहिए।
👉 एक से अधिक पुत्र होने पर सबसे बड़ा पुत्र श्राद्ध करता है।
👉 पुत्री का पति एवं पुत्री का पुत्र भी श्राद्ध के अधिकारी हैं।
👉 पुत्र के न होने पर पौत्र या प्रपौत्र भी श्राद्ध कर सकते हैं।
👉 पुत्र, पौत्र या प्रपौत्र के न होने पर विधवा स्त्री श्राद्ध कर सकती है।
👉 पत्नी का श्राद्ध तभी कर सकता है, जब कोई पुत्र न हो।
👉 पुत्र, पौत्र या पुत्री का पुत्र न होने पर भतीजा भी श्राद्ध कर सकता है।
👉 गोद में लिया पुत्र भी श्राद्ध का अधिकारी है।
👉 कोई न होने पर राजा को उसके धन से श्राद्ध करने का विधान है।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
क्यों आवश्यक है श्राद्ध?
〰〰〰〰〰〰〰
श्राद्धकर्म क्यों आवश्यक है, इस संबंध में निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं।
1👉 श्राद्ध पितृ ऋण से मुक्ति का माध्यम है।
2👉 श्राद्ध पितरों की संतुष्टि के लिये आवश्यक है।
3👉 महर्षि सुमन्तु के अनुसार श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता का कल्याण होता है।
4👉 मार्कंडेय पुराण के अनुसार श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितर श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, संतति, धन, विघ्या, सभी प्रकार के सुख और मरणोपरांत स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करते हैं।
5👉 अत्री संहिता के अनुसार श्राद्धकर्ता परमगति को प्राप्त होता है।
6👉 यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितरों को बड़ा ही दुःख होता है।
7👉 ब्रह्मपुराण में उल्लेख है की यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितर श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को शाप देते हैं और उसका रक्त चूसते हैं. शाप के कारण वह वंशहीन हो जाता अर्थात वह पुत्र रहित हो जाता है, उसे जीवनभर कष्ट झेलना पड़ता है, घर में बीमारी बनी रहती है। श्राद्ध-कर्म शास्त्रोक्त विधि से ही करें पितृ कार्य कार्तिक या चैत्र मास मे भी किया जा सकता है।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
श्राद्ध में कुश और तिल का महत्व
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दर्भ या कुश को जल और वनस्पतियों का सार माना जाता है। यह भी मान्यता है कि कुश और तिल दोंनों विष्णु के शरीर से निकले हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, तीनों देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश कुश में क्रमश: जड़, मध्य और अग्रभाग में रहते हैं। कुश का अग्रभाग देवताओं का, मध्य भाग मनुष्यों का और जड़ पितरों का माना जाता है। तिल पितरों को प्रिय हैं और दुष्टात्माओं को दूर भगाने वाले माने जाते हैं। मान्यता है कि बिना तिल बिखेरे श्राद्ध किया जाये तो दुष्टात्मायें हवि को ग्रहण कर लेती हैं।
महालयश्राद्ध 2020 की तिथियां
1 सितंबर मंगलवार👉 मूकबधिर (गूंगे बहरे पितृ का श्राद्ध प्रातः 9: 40 के बाद पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध।
2 सितंबर बुधवार👉 प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध।
3 सितंबर गुरुवार👉 द्वितीया तिथि का श्राद्ध ।
5 सितम्बर शनिवार👉 तृतीय तिथि का श्राद्ध।
6 सितम्बर रविवार👉 चतुर्थी तिथि का श्राद्ध।
7 सितम्बर सोमवार👉 पंचमी तिथि का श्राद्ध (भरणी श्राद्ध)।
8 सितम्बर मंगलवार👉 षष्ठी तिथि का श्राद्ध।
9 सितम्बर बुधवार👉 सतमी तिथि का श्राद्ध ।
10 सितम्बर गुरुवार👉 अष्टमी तिथि का श्राद्ध।
11 सितम्बर शुक्रवार👉 नवमी तिथि का श्राद्ध-सौभाग्यवती (मातृ नवमी) श्राद्ध।
12 सितम्बर शनिवार👉 दशमी तिथि का श्राद्ध।
13 सितम्बर रविवार👉 एकादशी तिथि का श्राद्ध।
14 सितम्बर सोमवार👉 द्वादशी तिथि का श्राद्ध।
15 सितम्बर मंगलवार👉 त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध।
16 सितम्बर बुधवार👉 चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध - अकाल मृत्यु (शस्त्र अथवा दुर्घटना में मरे) पित्रो का श्राद्ध।
17 सितम्बर गुरुवार👉 अमावस्या तिथि का श्राद्ध / सर्वपित्र श्राद्ध।
विशेष👉 पित्रो के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि का समय दिन के मध्यान काल मे माना जाता है इस वर्ष आश्विन कृष्ण द्वितीया तिथि 3 और 4 सितंबर दोनों दिन अपराह्न व्यापिनी है अतः यहां द्वितीया का श्राद्ध 3 सितंबर को किया जाएगा। क्योंकि इस स्थिति में श्राद्ध उसी दिन किया जाता है जिस दिन तिथि अपराह्न को अधिक व्यापत करें इस वर्ष द्वितीया अपराह्न काल के अधिक भाग को 3 सितंबर के दिन ही व्याप्त कर रही थी इसलिए द्वितीया का महालय श्राद्ध 3 सितंबर को किया जाएगा और तृतीया का महालय श्राद्ध 5 सितंबर 2020 को होगा क्योंकि इस दिन तृतीया तिथि संपूर्ण अपराह्न को व्याप्त कर रही है जबकि यह तृतीया 4 सितंबर को आंशिक रूप से ही व्याप्त कर रही है इस प्रकार 4 सितंबर को कोई महालय श्राद्ध नहीं बनता।
G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji
Watsapp:~ 8511028585
Create देवशर्मा
2 facebook group
https://www.facebook.com/groups/jaydwarkadhish
3 instagram
https://instagram.com/dwarkadhishpandaji?igshid=3ql1ttfj573s
4 facebook page
https://www.facebook.com/DwarikadhishTempleDwarka/
1 youtube
5 telegram
Rajadhiraj Dwarkadhish
All Dwarkadhish Darshan in 1 chennal
https://t.me/dwarkadhishdarshan
〰〰🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️
बहुत सुन्दर सन्देश जय श्री द्वारिकाधीश ॥
ReplyDeleteजय श्री वासुदेव, जय श्री कृष्णा 🙏🙏
एक अदभुत ज्ञान मीला
ReplyDeleteजय द्वारकाधीश
Harrah's casino and hotel - jtmhub.com
ReplyDeleteHarrah's hotel 충주 출장샵 and casino offers a 대전광역 출장마사지 casino, casino, spa, for a 제주 출장안마 business-friendly retreat in 동두천 출장안마 Harrah's 동해 출장안마 Cherokee Valley River.