Skip to main content

कलयुग की साधना chanting

कलयुग की साधना
F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

कलयुग के मतलब कलह- क्लेस का युग

नाम से ही स्पष्ट होता है। यह ऐसा युग है जो दुसरो के बुरा सोचे।

दुख हो असांत हो।

कलयुग से बचने का एक ही उपाय है। और वह है भगवान का नाम जाप।

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

*कलयुग से बचने के उपाय🌹🌹*

कलियुग से बचने का एक बहुत ही आसान रास्ता है। बहुत ही आसान मार्ग है लेकिन हम ये भी नहीं कर पाते हैं। केवल और केवल भगवान का नाम। तभी तो गाया गया है।

*कलियुग केवल नाम अधारा❗ सुमिर-सुमिर नर उतरहिं पारा‼*

भावार्थ :-

             इस कलयुग में भगवान का नाम ही आधार है। केवल नाम सुनने से , जपने से मानव भाव सागर से उतर जाता है।

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

एक और कमाल की बात है नाम जप में किसी विधि विधान , देश , काल , अवस्था की कोई बाधा नहीं है। किसी प्रकार से , कैसी भी अवस्था में , किसी भी परिस्थिति में , कहीं भी , कैसे भी नाम जप किया जा सकता है। इस नाम जप से हर युग में भक्तों का भला हुआ।

हाँ.. शायद मन्त्र में कोई नियम हो सकता है लेकिन भगवान के नाम में कोई भी बाधा नहीं है। इसलिए खूब नाम जपो।

हमारे यहाँ चार युग हुए हैं। उन चारों में भगवान की प्राप्ति का मार्ग अलग अलग था।वह इस प्रकार है।

1. *सतयुग🌹*

सतयुग में सभी जगह सत्य था। जब भी कोई आत्मा ध्यान में बैठती प्रभु का याद करते उसे प्रभु की प्राप्ति हो जाती थी।

2. *त्रेतायुग🌹*

त्रेतायुग में यज्ञ का बहुत महत्व था। उस युग में यज्ञ द्वारा ही प्रभु की प्राप्ति होती थी। राजा दसरथ जी की कोई संतान नहीं थी। पर जब उन्होने यज्ञ  करवाया तो उन्हें प्रभु श्री राम की प्राप्ति हुई।

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

3. *द्वापरयुग🌹*

द्वापर युग में प्रभु की प्राप्ति  तपस्या से होती थी। लोग कई कई वर्ष प्रभु को पाने के लिये तपस्या करते थे।

4. *कलयुग🌹*

सभी युग में प्रभु की प्राप्ति के लिए अलग - अलग उपाय थे।

और कठिन भी

पर इस कलयुग में काम और समय को देखकर कोई भी ऐसी कठिन परिश्रम करने में असफल है।

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

इसलिए इस कलयुग में सबसे बड़ा जाप प्रभु का नाम जाप है

तो दोस्तों कितना सरल है। लेकिन क्या प्रभाव है जो हमें नाम नहीं लेने देता। इसका उपाय भी नाम लेना ही है। हर समस्या का हल भगवान का नाम लेने से होता है। पर इसमें आपकी श्रद्धा और विश्वास होना चाहिए। हम जीव हैं। हमारी आयु कम है, समय भी बहुत कम है। संसार के भी बहुत काम हमें करने होते हैं। दिन रात सुबह शाम हर समय हम बिजी रहते हैं। कोई न कोई काम जरूर रहता है। हम यज्ञ नहीं कर सकते हैं, जप नहीं कर सकते हैं, तप नहीं कर सकते हैं लेकिन नाम तो ले ही सकते हैं। भगवान का लिया हुआ नाम कभी भी खाली नहीं जाता है, फिर आप चाहे कैसे भी लें। गीता में तो यहाँ तक लिख दिया है कि तुम्हें यदि यज्ञ करना है तो जप यज्ञ करो, यज्ञानां जपयज्ञोऽस्मि – सम्पूर्ण यज्ञोंमें जपयज्ञ) भगवान के नाम का जप करना भी एक यज्ञ है उसे जपयज्ञ(Jap Yagya) कहते हैं।

और फिर तुलसीदास जी ने हमें पूरी छूट दे दी है कि

भायँ कुभायँ अनख आलस हूँ❗ नाम जपत मंगल दिसि दसहूँ‼

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

अर्थ :–

           प्रेम-भाव से, बैर-भाव से, क्रोध-भाव से या आलस्य-भाव से, किसी भी प्रकार से नाम जप दसों दिशाओं में मंगलकारी है।

ये भी कह दिया तुम सारे दिन अपने काम में व्यस्त हो, नाम नहीं ले पा रहे हो भगवान का, तो भी कोई बात नहीं। जब सोने जाओ और सब काम से निवृत हो चुके हो यदि नींद नहीं आ रही हो उस समय सिर्फ भगवान को भजो। जो भी आपके इष्ट हो, जिससे भी आपको प्यार हो। राम, कृष्ण, हनुमान, शिव, माँ दुर्गा, या जो भी आपको निकट लगे आप उस नाम का जप करो।

और कितनी छूट चाहोगे यारो। मुझे नहीं लगता इससे ज्यादा छूट हमें दी जा सकती है। केवल भगवान का नाम काफी है।

जय द्वारकाधीश🌹🌹

F/g+/t @ Dwarkadhish pandaji

Mo :~ 8511028585

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Temple Darshan Slok

बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जब भी किसी मंदिर में दर्शन के लिए जाएं तो दर्शन करने के बाद बाहर आकर मंदिर की पेडी या ऑटले पर थोड़ी देर बैठते हैं।  क्या आप जानते हैं इस परंपरा का क्या कारण है? आजकल तो लोग मंदिर की पैड़ी पर बैठकर अपने घर की व्यापार की राजनीति की चर्चा करते हैं परंतु यह प्राचीन परंपरा एक विशेष उद्देश्य के लिए बनाई गई।  वास्तव में मंदिर की पैड़ी पर बैठ कर के हमें एक श्लोक बोलना चाहिए।  यह श्लोक आजकल के लोग भूल गए हैं। आप इस श्लोक को सुनें और आने वाली पीढ़ी को भी इसे बताएं।  यह श्लोक इस प्रकार है –  अनायासेन मरणम्, बिना देन्येन जीवनम्। देहान्त तव सानिध्यम्,  देहि मे परमेश्वरम्।। इस श्लोक का अर्थ है :  ●अनायासेन मरणम्... अर्थात् बिना तकलीफ के हमारी मृत्यु हो और हम कभी भी बीमार होकर बिस्तर पर पड़े पड़े, कष्ट उठाकर मृत्यु को प्राप्त ना हो चलते फिरते ही हमारे प्राण निकल जाएं। ● बिना देन्येन जीवनम्... अर्थात् परवशता का जीवन ना हो मतलब हमें कभी किसी के सहारे ना पड़े रहना पड़े। जैसे कि लकवा हो जाने पर व्यक्ति दूसरे पर आश्रित हो जाता है वैसे परवश या बेबस...

Jagat Shiromani Temple 06/10/2024

Jagat Shiromani Temple  Temple Pandaji  Introduction Jagat Shiromani Temple is a Hindu Shrine in Amer, Jaipur district in Rajasthan, is dedicated to the Hidu Gods Meera Bai, Krishna, and Vishnu. Construction of this temple took nine long years between 1599 and 1608 AD by Queen Kanakwati, wife of Raja Man Singh. It makes it even more emotional to know that she, a mother, built it in the loving memory of their son Jagat Singh, who died at a young age of 34 years. The Queen wanted this temple to be universally famous, hence named it Jagat Shiromani Mani – meaning jewel on the head of Lord Vishnu. Since then, this temple has been a monument of National importance. Being affiliated to Hinduism, this temple is considered as an essential part of Amer history and has a beautiful statue of Lord Krishna. According to Hindu scriptures, it is supposed to be the same statue that Meera Bai worshiped in the State of Mewar. The Architecture of Jagat Shiromani Temple is...

पिता का स्वरुप shiv ji

  पिता का स्वरुप  एक बार गणेश जी ने भगवान शिव जी से कहा, पिता जी ! आप यह चिता भस्म लगा कर मुण्डमाला धारण कर अच्छे नहीं लगते, मेरी माता गौरी अपूर्व सुन्दरी औऱ आप उनके साथ इस भयंकर रूप में ! पिता जी ! आप एक बार कृपा कर के अपने सुन्दर रूप में माता के सम्मुख आयें, जिससे हम आपका असली स्वरूप देख सकें ! भगवान शिव जी मुस्कुराये औऱ गणेश की बात मान ली ! कुछ समय बाद जब शिव जी स्नान कर के लौटे तो उनके शरीर पर भस्म नहीं थी … बिखरी जटाएँ सँवरी हुईं मुण्डमाला उतरी हुई थी ! 🚩🙏🏻द्वारकाधीश तीर्थपुरोहित   राजीव भट्ट  8511028585 🙏🏻🚩 https://whatsapp.com/channel/0029Va5Nd51IiRp27Th9V33D 🌹🙏🏻 G/F/in/t @ Dwarkadhish Pandaji Watsapp:~ 8511028585🙏🏻🌹 सभी देवी-देवता, यक्ष, गन्धर्व, शिवगण उन्हें अपलक देखते रह गये, वो ऐसा रूप था कि मोहिनी अवतार रूप भी फीका पड़ जाए ! भगवान शिव ने अपना यह रूप कभी प्रकट नहीं किया था ! शिव जी का ऐसा अतुलनीय रूप कि करोड़ों कामदेव को भी मलिन कर रहा था ! गणेश अपने पिता की इस मनमोहक छवि को देख कर स्तब्ध रह गये मस्तक झुका कर बोले मुझे क्षमा करें पिता जी !...